नैनीताल, जुलाई 13 -- भवाली। वीकेंड के चलते रविवार को कैंची धाम में सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। बारिश के दौरान धाम में पर्यटकों की संख्या बढ़ने से जाम की भी स्थिति रही। जिससे पहाड़ जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अल्मोड़ा, बागेश्वर जा रहे अभिषेक जोशी, विनय जोशी, पुष्पा नेगी, रोशनी रावत ने बताया कि वह वीकेंड पर हमेशा घर जाते हैं, लेकिन कैंची धाम के पास हमेशा जाम लगने से देर में घर पहुंचते हैं। कहा कि एम्बुलेंस और मरीजों के लिए जाम हमेशा बड़ी परेशानी बनता जा रहा है। सरकार जल्द बाईपास बनाकर जाम से निजात दिलाए। कोतवाली पुलिस सुबह से शाम तक जाम खुलवाती रही। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि वीकेंड के चलते जाम रहा। जिसे समय-समय पर खुलवाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...