हल्द्वानी, जनवरी 1 -- भवाली। कैंची धाम में नए साल के पहले दिन नीब करौरी बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। आधी रात से ही भक्त दर्शन के लिए लंबी कतारों में खड़े दिखाई दिए। ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ और लोग आग जलाकर पूरी रात बाबा के दर्शन की प्रतीक्षा करते रहे। सुबह से लेकर देर शाम तक श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड तोड़ भीड़ पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सभी नए साल की शुरुआत बाबा नीब करौरी के दर्शन के साथ करने को आतुर नजर आए। देश के अलग-अलग राज्यों से पहुंचे भक्तों ने कैंची धाम पहुंचकर आस्था प्रकट की। भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति द्वारा दर्शन की समुचित व्यवस्था की गई। समिति के सदस्यों ने श्रद्धालुओं को व्यवस्थित तरीके से दर्शन कराए और प्रसाद वितरित किया। नए साल के...