नैनीताल, जून 7 -- भवाली। शनिवार को सप्ताहांत के कारण कैंची धाम में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह 5 बजे से ही लोग बाबा के दर्शन के लिए लाइन में खड़े थे। सड़कों पर वाहनों की कतार से जाम की स्थिति बनी रही। निगलाट से कैंची धाम, रातिघाट तक वाहन जाम में रेंगते रहे। कांग्रेस नेता भुवन तिवारी ने कहा कि कैंची धाम में पार्किंग का निर्माण कार्य चल रहा है। 15 जून को स्थापना दिवस के लिए तैयारियां की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि जाम के कारण हर दिन एम्बुलेंस और पहाड़ जा रहे यात्री फंस रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक दिन में 20 हजार से अधिक लोग कैंची धाम पहुंच रहे हैं। शनिवार को सुबह से ही हजारों लोग बाबा के दर्शन के लिए सड़क किनारे लाइन में खड़े रहे। व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे ने कहा कि 9 जून को स्थापना दिवस की तैयारियों के लिए होने वाली बैठक में जा...