नैनीताल, अप्रैल 21 -- नैनीताल, संवाददाता। कैंची धाम में अवैध रूप से संचालित की जा रही पार्किंग स्थलों पर राज्य कर विभाग ने सोमवार को निरीक्षण किया। इस दौरान न तो पार्किंग संचालकों के पास जीएसटी पंजीकरण पाया गया और न ही संचालन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध कराए गए। इस पर विभाग ने बुधवार को संचालक को दस्तावेजों के साथ तलब किया है। राज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त चंद्र प्रकाश त्रिवेदी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में पाया गया कि कैंची मंदिर के समीप 'गुरु कृपा पार्किंग' नाम से एक पार्किंग स्थल बिना किसी अनुमति के संचालित हो रही है। यहां बड़ी गाड़ियों से 150, छोटी गाड़ियों सेRs.120 और दोपहिया वाहनों से 100 रुपये का शुल्क वसूला जा रहा था। निरीक्षण के समय पार्किंग में 40 कारें और 36 बाइक खड़ी पाई गईं। सहायक आयुक्त ने बताया कि पार्किंग का सं...