नई दिल्ली, जून 14 -- कैंची धाम में 15 जून को स्थापना दिवस मनाया जाएगा। ऐसे में यहां बहुत ज्यादा मात्रा में भक्तों के पहुंचने का अनुमान है। बाबा नीम करोली के दर्शन के लिए अगर आप भी जाने वाले हैं तो शटल सेवा से लेकर रूट डायवर्जन के बारे में पूरी जानकारी लेकर जाएं। नैनीताल या दूसरे शहरों से पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए हर शहर और रेलवे स्टेशन से कैंची धाम के लिए शटल सेवा शुरू की गई है। जिसका किराया भी फिक्स कर दिया गया है। अगले दो दिन में कैंची धाम जाने से पहले इन बातों के बारे में जरूर जान लें।कब चलेंगी ये शटल सेवाएं कैंची धाम के लिए इन शटल सेवाओं को 14 और 15 जून के लिए चलाया गया है। 600 के करीब गाड़ियों को शटल में लगाया गया है। जिसमे हर रूट का किराया रूट की दूरी के हिसाब से अलग-अलग फिक्स किया गया है।कलर के जरिए रूट पहचान सकेंगे यात्री हर शह...