नैनीताल, अक्टूबर 6 -- भवाली, संवाददाता। दिल्ली से दो दोस्तों के साथ रविवार शाम कैंची धाम दर्शन को आए पर्यटक की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिन्हें सीएचसी भवाली ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टया मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है। एसएसआई आसिफ खान ने बताया कि 55 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र मुख्तियार सिंह निवासी हौज खास, नई दिल्ली अपने दो साथियों के साथ कैंची धाम दर्शन को आए थे। दर्शन कर लौटते समय अशोक की अचानक तबीयत बिगड़ गई। साथी उन्हें लेकर सीएचसी भवाली पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉ. जलिश अंसारी ने बताया कि मरीज के मुंह से झाग निकल रहा था। वह ब्लड प्रेशर और हार्ट की दवा भी ले रहे थे। प्रथम दृष्टया मौत का कारण ब्रेन हैमरेज या हार्ट अटैक हो सकता है। एसएसआई खान ने बताया कि सूचना पर पहुंचे ...