नैनीताल, दिसम्बर 5 -- भवाली, संवाददाता। कैंची धाम मंदिर ट्रस्ट ने इस वर्ष भी क्षेत्र के निर्धन और मेधावी विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान की। ट्रस्ट की इस पहल से कई होनहार छात्रों को उच्च शिक्षा जारी रखने में सहयोग मिला। पिछले 25 वर्षों से ट्रस्ट शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देता आ रहा है। ट्रस्ट ने 53 प्राथमिक विद्यालयों और 20 जूनियर हाईस्कूलों में स्टेशनरी सामग्री बांटी। ट्रस्ट के प्रयासों से एक संस्कृत पाठशाला का पुनर्निर्माण भी कराया गया है। विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और अभिभावकों ने इस सहयोग के लिए ट्रस्ट का आभार जताया। जीआईसी खुरपाताल को 1 लाख 93 हजार, जीजीआईसी नैनीताल को 1 लाख 93 हजार, जीबीपंत इंटर कॉलेज को 1 लाख 71 हजार 800, जीजीआईसी भवाली को 1 लाख 93 हजार, जीजीआईसी भीमताल को 1 लाख 99 हजार 200,जीजीआईसी तल्ला रामगढ़ ...