मुरादाबाद, जून 15 -- बाबा नीव करोरी आश्रम कैंची धाम के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बाबा के भक्त परिवार ने प्रसाद वितरण किया। पीएसी रोड खुशहालपुर पर लगाए गए शिविर में हलवा और चने का महाप्रसाद वितरित किया गया। हजारों की संख्या में राहगीरों ने रुक रुक कर कैंची धाम के स्थापना दिवस का प्रसाद ग्रहण किया। हालात यह हो गए कारों आदि तक के रुकने से कुछ देर के लिए जाम जैसी स्थिति बनी रही। प्रसाद का वितरण दोपहर से आरंभ होकर सायं तक बंटता रहा। हरिओम गुप्ता, परीश सक्सेना, संजीव कपूर, अंकित चौहान, विकास भटनागर, जयदेव यादव, रिद्धि कपूर, हर्षिता यादव, हितेंद्र यादव, आकाश यादव, अक्षय रघुवंशी, राजीव रस्तोगी आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...