नैनीताल, अप्रैल 23 -- भवाली। हल्द्वानी से क्वारब जा रही पिकअप बुधवार सुबह कैंची धाम के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में पिकअप के परखच्चे उड़ गए और चालक पिकअप में ही फंस गया। लोगों ने कैंची पुलिस व एसडीआरएफ को सूचना दी। बुधवार सुबह रविन्द्र सिंह जीना पुत्र डिगर सिंह जीना, निवासी कूल प्यूड़ा हल्द्वानी से क्वारब की तरफ पिकअप में निर्माण सामग्री लेकर जा रहा था। कैंची धाम के पास पेड़ से पिकअप टकरा गई। पिकअप में फंसे चालक रविंद्र को बाहर जेएसीबी की मदद से निकालकर 108 की मदद से सीएचसी भेजा गया। कैंची चौकी प्रभारी हर्ष पाल ने बताया कि चालक को नींद आने से पिकअप पेड़ से टकराई। भीमताल सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हेमंत महरतोलिया ने बताया कि चालक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...