नैनीताल, नवम्बर 30 -- भवाली, संवाददाता। कैंची धाम के पास रविवार को एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सवार सभी छह लोगों रेस्क्यू कर बाहर निकाला। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी भवाली से हायर सेंटर रेफर किया गया है। एएसआई विजय कुमार ने बताया कि रविवार को रामपुर निवासी छह लोग अल्मोड़ा शादी समारोह में शामिल होकर कार से लौट रहे थे। कैंची धाम से करीब दो किलोमीटर पहले उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक 30 वर्षीय संजीव पुत्र हर सहाय और 58 वर्षीय खुर्शीद पुत्र सलतनत खान निवासी घड़ियाल रामपुर उत्तर प्रदेश गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि कार सवार अन्य लोगों को मामूली चोट आई है। गंभीर घायलों को सीएचसी भवाली से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। कोतव...