देहरादून, जून 9 -- देहरादून। कैंची धाम में लग रहे घंटों के जाम पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार को घेरा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कैंची धाम के जाम के कारण नैनीताल समेत अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर तक स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटक तक परेशान है। पर्यटन कारोबार तक को बड़ा नुकसान हो रहा है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों पर ट्रैफिक जाम अब एक गंभीर समस्या बन चुका है। इस जाम को दूर करने को सरकार के पास कोई रोड मैप नजर नहीं आ रहा है। कहा कि नैनीताल कैंची धाम पर गाड़ियों की भीड़ के कारण लगने वाला जाम एक बड़ी समस्या बन गया है। वाहनों के इस बढ़ते जाम के कारण स्थानीय लोग और पर्यटक कैंची में जाम से जूझ रहे हैं। रानीबाग- भीमताल, भीमताल-भवाली, भवाली-कैंची, ज्योलीकोट-भवाली, नैनीताल-भवाली, अल्मोड़ा-कैंची सम...