हल्द्वानी, अगस्त 19 -- हल्द्वानी। दिल्ली से कैंची धाम में बाबा नीब करौरी के दर्शन के लिए आए एक श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के मुताबिक एमसीडी में नौकरी करने वाले नरूला दिल्ली निवासी 52 वर्षीय अरुण कुमार सोमवार को अपने एक साथी संग कैंची धाम आए थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने दोस्त के साथ बाबा नीब करौरी के दर्शन किए। परिसर से बाहर आने के दौरान एकाएक उनकी तबीयत खराब हो गई। पेट दर्द के साथ ही उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। उनके साथी उन्हें इलाज के लिए हल्द्वानी ला रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि मौत के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...