मेरठ, अक्टूबर 13 -- मेरठ कोतवाली पुलिस ने कैंची कारोबारी की दुकान में छापेमारी कर अवैध पटाखे बेचते पकड़ा लिया। आरोपी के पास से पचास हजार रुपये के पटाखे बरामद किए। आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली इंस्पेक्टर जितेंन्द्र सिंह ने बताया रविवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर तीरग्रान में कैंची कारोबारी नावेद सैफी की दुकान पर छापेमारी की। इस दौरान दुकान से अवैध पटाखो का जीखरा मिला। पुलिस टीम ने पटाखों को जब्त कर आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले आए। पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सहारनपुर से पटाखे लेकर आए था। कैंची की दुकान की आड़ में पटाखे बेच रहा था। गुदड़ी बाजार चौकी इंचार्ज शुभग सेंगर की तरफ से विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उधर, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पचास हजार रुपये की कीमत क...