देहरादून, जून 12 -- देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने गुरुवार को सीएम आवास में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कैंचीधाम के लिए त्रिस्तरीय ट्रैफिक प्लान बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सेनेटोरियम से लेकर भवाली पेट्रोल पंप तक तीन किमी सड़क कटिंग का काम युद्धस्तर पर किया जाए। सीएम धामी ने कहा कि कैंचीधाम में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रख कर तात्कालिक, मध्यकालिक और दीर्घकालिक योजनाएं तैयार की जाए। कहा कि तात्कालिक उपायों से कैंचीधाम मेले के वर्तमान संचालन को बेहतर बनाया जाए। जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने जानकारी दी कैंची धाम मेले में श्रद्धालुओं की संख्या प्रतिवर्ष तेजी से बढ़ रही है। एक साल में लगभग 24 लाख श्रद्धालुओं ने कैंची धाम में दर्शन किए, जबकि पूर्व वर्षों में यह संख्या औसतन आठ लाख के आसप...