हल्द्वानी, अगस्त 3 -- भवाली, संवाददाता। भवाली-अल्मोड़ा एनएच पर कैंची धाम के पास लगने वाले जाम से निजात मिलती दिख रही है। कैंचीधाम बाईपास के लिए पहाड़ी कटान का काम शनिवार से शुरू हो गया है जो तीन माह में पूरा होगा। इसके अलावा बाईपास में 47 मीटर लंबा स्पान पुल बनाने की डीपीआर भी स्वीकृति को शासन को भेज दी गई है। कैंचीधाम में बढ़ती जाम की समस्या से निपटने को शासन ने भवाली-दूनीखाल और रातीघाट के बीच बाईपास की मंजूरी पूर्व में दी थी। करीब 11 किमी लंबे मार्ग के निर्माण के लिए पहले चरण में पहाड़ी कटान का काम किया जा रहा है। शासन ने लोनिवि को इसके लिए तीन माह का समय दिया है। इसके अलावा 47 मीटर लंबा स्पान पुल बनाने को विभाग ने डीपीआर भेज दी है। वन निगम पेड़ काटने का काम कर रहा है। इस बाईपास के बनते ही पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, रानीखेत और बागेश्वर आदि पहा...