नई दिल्ली, मई 27 -- नैनीताल के पास बसा कैंचीधाम आश्रम यूथ्स के बीच काफी पॉप्युलर हो चुका है। नीम करोली बाबा के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ वहां जुटती है। बाबा से जुड़े कई किस्से-कहानियां सोशल मीडिया पर वायरल हैं तो कई लोग कैंचीधाम जाना चाहते हैं। आप भी उनमें से एक हैं तो जाने से पहले कुछ बातें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है ताकि वहां पहुंचने के लिए आपको परेशानी का सामना ना करना पड़े।कैसे पहुंचें कैंचीधाम कैंचीधाम नैनीताल से करीब 17 किलोमीटर दूर है। आश्रम पहुंचने के लिए आपको पहले यह तय करना होगा कि आप बाई रोड, ट्रेन या फ्लाइट किससे जाना चाहते हैं। ट्रेन: अगर आप ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं तो आपको काठगोदाम स्टेशन उतरना पड़ेगा। यहां से आप प्राइवेट या शेयरिंग कैब ले सकते हैं। अगर 2 लोग या सिंगल हैं तो स्कूटी रेंट पर ले सकते है...