सराईकेला, जुलाई 16 -- सरायकेला, संवाददाता। समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में मंगलवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए दर्जनों लोगों ने अपनी व्यक्तिगत और सामुदायिक समस्याओं से संबंधित उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह के समक्ष प्रस्तुत किए, जिनकी सुनवाई स्वयं उपायुक्त ने की। जनता दरबार में राइट टू एजुकेशन एक्ट के तहत बच्ची का निजी विद्यालय में नामांकन संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं। इस पर उपायुक्त ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है। वैसे स्कूल जो आरटीई के तहत नामांकन नहीं कर रहे हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी। संबंधित पदाधिकारी इसको लेकर जांच करें। उन्होंने कहा कि राइट टू एजुकेशन के तहत वही विद्यार्थी का नामांकन होगा, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। उन विद्यार्थियों का चिन्हित कर निजी स्कूल में नामा...