हाथरस, दिसम्बर 24 -- सासनी ।क्षेत्र के गांव रुदायन स्थित के डी पी पब्लिक स्कूल में बुधवार को क्रिसमस डे पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में सांता क्लॉज का आकर्षक रूप सजाया गया। कार्यक्रम में बच्चोँ द्वारा सांता क्लॉज की वेशभूषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.उपहार को देखकर बच्चे काफी उत्साहित नजर आए। बच्चोँ ने रंग बिरंगे पोस्टर बनाए.'विद्यालय प्रबंधक एडवोकेट प्रशांत पाठक व प्रधानाचार्य डॉ. श्रीमति अवधेश पाठक ने बच्चों को क्रिसमस पर्व का महत्व बताते हुए प्रेम, सद्भाव और खुशी का संदेश दिया तथा सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। क्रिसमस पर केक काटकर उपहार व मिष्ठान वितरण किया इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...