रुडकी, जुलाई 21 -- ऊर्जा निगम की संयुक्त टीम ने सोमवार को लक्सर डिवीजन के दो गांवो में छापेमारी करके नौ घरों में बिजली की चोरी पकड़ी है। ईई लक्सर एसके गुप्ता ने बताया कि केहड़ा गांव में अनिल, मोहित, विवेक, जोगेंद्र और मखियाली खुर्द में मुश्ताक, आलिम, सलीम, फूरका व इरफान के घर में बिजली की चोरी पकड़ी गई है। सभी लोगों के खिलाफ जेई की तरफ से लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। छापा मारने वाली टीम में देहरादून विजिलेंस के एई धनजंय कुमार, अनिल सिंह, विकास कुमार, रोबिन सिंह मनोरिया, पुलिस निरीक्षक मारूत शाह, एसडीओ अमीचंद, जेई सपना, अश्विनी कुमार, रामकुमार के साथ सलमान अली, मुंतजिर, मोनू कुमार शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...