फतेहपुर, नवम्बर 22 -- फतेहपुर। कोर्ट के फर्जी आदेश पर खुद को भ्रष्टाचार के मुकदमें में खुद को बेकसूर साबित करने व उसी आधार पर प्रोन्नति पाने वाले मुख्य आरक्षी गाजीपुर थानेदार को चकमा देकर फरार हो गया। नरैनी (बांदा) थाने में केस की भनक लगते ही उसने भाई के मार्ग दुर्घटना में घायल होने का बहाना बना छुट्टी ली और थाने से खिसक गया। बता दें कि मुख्य आरक्षी भाई लाल करीब एक साल पहले फतेहपुर तबादले में आया था। वह पूर्व में ललौली थाने में तैनात था। एक मामले में मुख्य आरक्षी की हुई शिकायत पर कप्तान ने थाने से हटा कर लाइन भेजा था। तब वह लाइन में ड्यूटी तक रहा था। पांच नवंबर को जारी गस्ती में पुलिस लाइन से उसका तबादला गाजीपुर थाने में हुआ था। उसने एक सप्ताह पहले ही ज्वाइन किया था। शाह चौकी में मैन पावर कम होने पर एसएचओ ने उसे चौकी से सम्बद्ध किया था। ए...