गुड़गांव, मई 1 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। जालसाजों ने पुलिस कर्मी बनकर मामला हटाने के नाम पर एक युवक से 68 हजार 040 रुपए की ठगी कर ली। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने साइबर थाना मानेसर में मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। पुलिस को दी शिकायत में मूलरूप से पश्चिम बंगाल निवासी के जुगल मंडल ने कहा कि मानेसर के अलियर गांव में किराए पर रहता है। बीती 9 अप्रैल को उसके पास व्हॉट्सअप कॉल आई। जिसमें कॉलर ने पुलिस कर्मी बताकर जुगल से कहा कि उसके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हैं। अगर इनसे बचना है तो 32 हजार 520 रुपए देने होंगे। जुगल ने घबराकर उनके द्वारा भेजे गए कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट में रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद जुगल के पास फिर कॉल आई और कहा कि ये पैसे सिर्फ एक मामले के लिए थे और केसों से बचने के लिए 28 हजार 520 रुपए देने होंगे। जुगल ने यह पेमेंट ...