प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 23 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। महेशगंज के बदगवां में डेढ़ माह पूर्व हुई मारपीट के आरोपी से रिश्वत लेने के बाद भी मुकदमे से नाम नहीं निकालने वाला दरोगा बुधवार को जेल भेज दिया गया। रिश्वत देने वाले ने ऑडियो और वीडियो सुरक्षित रखा था। बाद में एसपी से शिकायत की तो सीओ की जांच में आरोप सही पाए गए। एसओ ने दरोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। महेशगंज के बदगवां में 24 मई 2025 को धर्मेंद्र कुमार पुष्पाकर और हीरालाल जायवाल के बीच मारपीट हुई थी। हीरालाल ने धर्मेंद्र और उसके परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। महेशगंज में तैनात एसआई फर्रुखाबाद फतेहगढ़ त्योरी निवासी जितेंद्र सिंह मुकदमे की विवेचना कर रहे थे। धर्मेंद्र ने 21 जुलाई को एसपी डॉ. अनिल कुमार से मिलकर बताया कि विवेचक जितेंद्र सिंह ने मुकदमे में नाम ...