नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- दिल्ली उच्च न्यायालय में सुनवाई के लिए पहुंचे एक वरिष्ठ वकील को न्यायाधीशों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। दरअसल, वकील मुंह पर टेप लगाकर पहुंचे थे और इस बात से जज खफा हो गए। वकील का कहना था कि उन्हें पहले हुईं सुनवाई के दौरान बोलने से रोक दिया गया था। कोर्ट ने मुख्य मामले की सुनवाई 21 जनवरी 2026 तक के लिए टाल दी है। बार एंड बेंच के अनुसार, वाकया 1 दिसंबर का है। उस दौरान कोर्ट अवमानना से जुड़े केस और उससे जुड़ी एक रिट याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जिसे नंद किशोर नाम के व्यक्ति ने दाखिल की थी। 25 साल से ज्यादा समय कानूनी पेशे में गुजार चुके एडवोकेट आरके सैनी मुंह पर लाल टेप लगाकर पहुंचे थे। उन्हें देखकर बेंच को चिंता हुई कि उन्हें चोट लग गई है। सुनवाई कर रही जस्टिस नितिन वासुदेव सांब्रे और जस्टिस अनीश दयाल सुनवाई कर रह...