बरेली, जनवरी 31 -- कोर्ट में चल रहे केस को वापस लेने से मना करना एक युवक को महंगा पड़ गया। दबंगों ने घर में घुसकर उसके परिवार के साथ मारपीट की। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। थाना हाफिजगंज के गांव लाभेडा उर्फ बुलंद नगर निवासी सानू ने बताया कि उसका विवाह गांव की ही एक लड़की के साथ हुआ था। लेकिन शादी के बाद से ही दोनों में सम्बन्ध बिगड़ना शुरु हो गए। जिसके चलते मामला कोर्ट में पहुंच गया। जिसके बाद दोनों परिवार एक दूसरे से रंजिश मानने लगे। शुक्रवार को सानू से उसका साला केस वापस लेने और समझौते का दबाव बनाने लगा और गाली देने लगा। आरोप है कि जब विरोध किया तो उनका साला अपने परिवार के कई लोगों के साथ सानू के घर में घुस गए और पूरे परिवार को जमकर पीटा। मारपीट में सानू की मां और बहने घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्द...