गाज़ियाबाद, दिसम्बर 12 -- आरोपी ने साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया एडिशनल सीपी से शिकायत के बाद केस दर्ज गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। कविनगर थानाक्षेत्र में कोर्ट परिसर में दुष्कर्म पीड़िता से मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। लोनी निवासी पीड़िता का आरोप है कि उसके द्वारा दर्ज कराए केस को आरोपी पक्ष वापस लेने का दबाव डाल रहा था। विरोध पर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती का कहना है कि उन्होंने पिछले माह लोनी थाने में विनोद कश्यप के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। दस नवंबर की सुबह करीब 11 बजे वह कोर्ट में केस की प्रगति जानने के लिए पहुंची थी। आरोप है कि इसी दौरान विनोद कश्यप अपने साथियों के साथ कोर्ट परिसर में आया और उन पर मुकदमे को वापस लेने का दबाव बनाने लगा। वि...