गाज़ियाबाद, अगस्त 8 -- गाजियाबाद। विजयनगर थानाक्षेत्र में रहने वाली महिला ने केस वापस न लेने पर ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा घर में घुसकर मारपीट, छेड़छाड़ तथा हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़िता ने कोर्ट के आदेश पर पांच नामजद तथा दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। विजयनगर थानाक्षेत्र में रहने वाली महिला का कहना है कि उनकी शादी हाथरस निवासी आरिफ के साथ हुई थी। वर्तमान में पति से उनका विवाद चल रहा है। परिवार न्यायालय में उन्होंने भरण पोषण का वाद दायर किया हुआ है। महिला के मुताबिक 20 जून 2025 को वह कोर्ट में तारीख पर आई थीं। कोर्ट के बाहर पति आरिफ उन्हें मिला। उसने बात करने की इच्छा जाहिर की, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इस पर पति ने कहा कि वह उनके घर आकर ही बात करे...