गोंडा, फरवरी 17 -- गोण्डा। प्रतापगढ़ में पुलिस पर आरोपियों को संरक्षण देने के आरोप लगाते हुए सोमवार को सवर्ण आर्मी के बैनर तले लोगों ने ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र तिवारी ने कहा कि प्रतापगढ पुलिस ने पीड़ित परिवार के लोगों द्वारा अपने आरोपों के समर्थन में साक्ष्य उपलब्ध कराने के बावजूद भी अभी तक कार्रवाई नहीं की है। उल्टा पीड़ित परिवार की आवाज बनने वाले सवर्ण आर्मी के शिवम सिंह समेत 27 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। मांग की कि केस वापस लिए जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...