सिमडेगा, जुलाई 21 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। एसपी एम अर्शी की अध्यक्षता में सोमवार को मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में एसपी ने सभी थानों के केस रिव्यू और अनुसंधान की बारिकियों को सुदृढ बनाने सहित त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी केस में अनुसंधान जितनी अच्छी होगी केस डायरी भी उतनी ही मजबुत बनेगी। केस डायरी मजबुत होगी तो अपराधी को सजा भी जल्द मिलेगी। उन्होंने अपराध नियंत्रण, नक्सल नियंत्रण आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा करते हुए लंबित कांडो का जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने गोष्ठी में बढ़ती सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाने की बात कही। उन्होंने पर्व त्योहार के मौके पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। मौक...