हिन्दुस्तान संवाददाता, मार्च 4 -- बिहार के पूर्णिया जिले में एक थानेदार का एक साल पहले रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल हो गया। एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने वायरल ऑडियो की जांच के बाद जानकीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा को सस्पेंड कर दिया। जांच में सामने आया कि जिस व्यक्ति ने ऑडियो वायरल किया, वह थानेदार का पुराना करीबी रहा है। दोनों के बीच जब मनमुटाव हुआ तो शख्स ने ऑडियो का एक अंश वायरल कर दिया। इससे पुलिस विभाग की किरकिरी हो गई। एसपी ने कहा कि उन्होंने खुद ऑडियो की जांच की। थानेदार संतोष झा ने एक साल पहले केस मैनेज करने के नाम पर रुपये की मांग की थी। उन्होंने कुछ रुपये लिए भी थे। इस कारण उन्हें तुरंत निलंबित कर दिया गया। हालांकि, पुलिस को पूरा ऑडियो अभी तक नहीं मिल पाया है। ऑडियो वायरल हे के बाद यह कहा जा रहा था कि स्मैक की तस्करी के एक मामले ...