हापुड़, जुलाई 7 -- धौलाना,संवाददाता। एसपी के दिशा-निर्देश पर धौलाना पुलिस ने अपराध की रोकथाम एंव वांछितों के खिलाफ अभियान चलाया। जिसमें हल्का उपनिरीक्षक ने केस मे वांछित चल रहा आरोपी को रविवार के दिन गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक धौलाना थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक ज्ञानन्जय सिंह के दिशा निर्देश पर अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर केस में वांछित चल रहा अभिषेक पुत्र पिंटू निवासी मौहल्ला बेगमाबाद विजय प्रधान फैक्ट्री थाना मोदीनगर कमिश्नरेट को गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद रविवार को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...