बुलंदशहर, जुलाई 11 -- अनूपशहर क्षेत्र की एक महिला ने दो लोगों के खिलाफ घर में घुसकर हथियारों के बल पर मुकदमें में फैसले के लिए जबरन खाली कागजातों पर हस्ताक्षर कराने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता के अनुसार कोतवाली पुलिस ने एसएसपी के आदेश के बाद रिपोर्ट दर्ज की है। अब आरोपियों से साठगांठ कर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में अनूपशहर की बजाय किसी अन्य थाना पुलिस से विवेचना कराई जाए। अनूपशहर के मोहल्ला नेहरूगंज निवासी पीड़िता मनोरमा पत्नी अवधेश शर्मा ने बुधवार को प्रदेश के डीजीपी, मेरठ जोन के एडीजी, आईजी और डीआईजी तथा बुलंदशहर एसएसपी को शिकायती पत्र भेजकर बताया कि उनका एक आपराधिक मामले न्यायालय में विचाराधीन है, जिसके आरोपी प्रशांत एवं संजय उर्फ संजू निवासी गांव रूपवास द्वारा उन पर लगातार फैसले का दबाव बनाया जा रहा है...