हाजीपुर, दिसम्बर 8 -- पटेढ़ी बेलसर। सं.सू. बेलसर पुलिस ने सोमवार को एक नाटकीय अंदाज में शराब कांड के एक आरोपित को थाना परिसर में ही गिरफ्तार कर लिया। वह किसी के केस में पैरवी करने के लिए थाने पहुंचा था, लेकिन पुलिस को पता चला कि वह शराब मामले में आरोपित हैं। बताया गया कि थाना कांड संख्या 753/25 के आरोपी मिश्रौलिया जगदीश गांव निवासी इंद्रजीत कुमार उर्फ मुन्ना सहनी लगभग 6 महीनों से अवैध देशी शराब के मामले में फरार चल रहा था। इसी दौरान आरोपी किसी मामले में पैरवी करने के पहुंचा था। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि महीनों से फरार चल रहे एक अभियुक्त को थाना परिसर से गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...