आरा, जनवरी 30 -- -भोजपुर के हसन बाजार थाना क्षेत्र के पचमा नारायणपुर गांव में बुधवार की रात हुई घटना -गांव के ही दो लोगों पर गोली मार हत्या करने का आरोप, सूरत में गार्ड का करता था काम -घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन और आरोपितों की धरपकड़ में जुटी पुलिस आरा/पीरो। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के हसन बाजार थाना क्षेत्र के पचमा नारायणपुर गांव में बुधवार की देर रात पटना में हुए दोहरे हत्याकांड के एक आरोपित की गोली मार हत्या कर दी गई। केस में खर्च हो रहे रुपये मांगने और सुलह करने गये आरोपित के सीने में काफी नजदीक से गोली मारी गई है। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक पचमा नारायणपुर गांव निवासी रामाश्रय चौधरी उर्फ बरत चौधरी का 35 वर्षीय पुत्र संतोष चौधरी उर्फ छोटे चौधरी था। वह गुजरात के सूरत में कपड़े की दुकान पर गार्ड का काम करता था ...