देवरिया, नवम्बर 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। हत्या जैसे संगीन अपराध में मुकदमा दर्ज करने की बजाय एसपी को भी गलत जानकारी देना भटनी के थानाध्यक्ष को भारी पड़ गया। एसपी संजीव सुमन ने प्रभारी निरीक्षक, एक दरोगा और कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। अपने स्तर से मामले की जांच कराने के बाद उक्त कार्रवाई की। एसपी की कार्रवाई से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। भटनी थाना क्षेत्र के परसौनी गांव के रहने वाले राजन गोंड की 21 सितंबर को कुछ लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी थी। उपचार के दौरान 4 अक्टूबर को उनकी मृत्यु हो गई। इस मामले में राजन की पत्नी ने आरोपियों के विरुद्ध तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस की तरफ से कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद पत्नी ने एसपी से शिकायत की। एसपी के पूछने पर थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने युवक के एक्सीडेंट में घायल होने से मौत की बात बत...