मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बाबा गरीबनाथ मंदिर के पुजारी अभिषेक पाठक को केस नहीं उठाने पर हत्या करने की धमकी दी गई है। इस संबंध उन्होंने शुक्रवार को नगर थानेदार शरत कुमार से मिलकर शिकायत की। उन्होंने थानेदार को बताया कि ब्राह्मण टोली के रहने वाले अमरेश कुमार विपुल के खिलाफ उन्होंने आठ अगस्त को केस दर्ज कराया था। इसके बाद आरोपित का आपराधिक कृत्य और बढ़ गया है। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे उनके दरवाजे पर आकर उसने सरेआम रिवाल्वर दिखाते हुए परिवार को धमकी दी कि केस नहीं उठाया तो हत्या कर देंगे। घटना के बाद परिवार के लोग डरे हुए हैं। पीड़ित का कहना है कि नगर थाने की पुलिस अगर कार्रवाई नहीं की तो वह शनिवार को सिटी एसपी कोटा किरण कुमार से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे। जानकारी हो कि अभिषेक पाठक ने बीते आठ अगस्त को नगर...