बिहारशरीफ, नवम्बर 11 -- केस नहीं उठाने पर वृद्ध को मारपीट कर किया घायल शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव में केस नहीं उठाने के विवाद में एक वृद्ध को दबंगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल 65 वर्षीय केशु राम को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में घायल के फर्द बयान पर थाने में गांव के ही चाचा डिश राम और भतीजे धनश्याम राम सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि पांच नवंबर को गांव में मारपीट हुई थी और केस भी दर्ज हुआ था। इसी केस को उठाने को लेकरमारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...