हाजीपुर, जून 16 -- भगवानपुर, संवाद सूत्र। सराय थाना क्षेत्र के धरहारा गांव में कोचिंग जाने के दौरान एक छात्रा के साथ छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में छात्रा द्वारा महिला थाना हाजीपुर,आरक्षी अधीक्षक वैशाली एवं सराय थाना में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। महिला थाना हाजीपुर में दिए गए आवेदन में कहा गया है की बीते 12 जून को अपने भाई के साथ कोचिंग जा रही थी। इसी दौरान गांव के ही चंदन सहनी, श्याम सहनी दोनों पिता स्व.शंकर सहनी, निरज उर्फ गोलू पिता तपेश्वर सहनी आदि रास्ते में रोक लिया और बोले की कांड संख्या 40/23 केस उठा लो नहीं तो अंजाम बुरा होगा। और चंदन सहनी मेरा हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा। बीचबचाव करने आए मेरे भाई के साथ गाली ग्लौज कर मारपीट करने लगे और बोले की मेरा भाई जो तुम्हारे बहन के साथ किया थ...