पटना, अगस्त 7 -- भारतीय जनता पार्टी ने जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर पर गंभीर आरोप लगाया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता दानिश इकबाल ने कहा है पीके का पूरा चेहरा आज बेनकाब हो चुका है। वह नेता नहीं बल्कि एक राजैतिक चोर हैं। पार्टी के प्रेस पैनलिस्ट नीरज कुमार ने कहा है कि दूसरों को नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाले प्रशांत किशोर खुद मुजरिम हैं। पीके के खिलाफ पटना के पाटलिपुत्र थाने में कांड संख्या 94/2020 दर्ज है जिसमें वे IPC की 467, 468, 471, 420, 406 और 120बी जैसी धाराएं लगाई गई हैं। इस मामले में प्रशांत किशोर बेल पर हैं। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता दानिश इकबाल ने कहा है कि प्रशांत किशोर का दागदार और षडयंत्रकारी चेहरा बिहार की जनता के सामने पूरी तरह से बेनकाब हो गया है। पाटलिपुत्र थाने में दर्ज प्राथमिकी में उनपर लगाए गए आरोप मामूली नहीं है। यह स...