कटिहार, जुलाई 4 -- बारसोई निज प्रतिनिधि बारसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत लहगरिया में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट को लेकर केस दर्ज के 13 दिन बाद भी आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं किया है। इससे एक पक्ष के लोग काफी दहशत में हैं। मामले में जुबेर ने पुलिस को बताया था कि उसके निजी जमीन के आगे सरकारी जमीन है। जिस पर आरोपी द्वारा जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। विरोध करने आरोपियों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। पीड़ित पक्ष द्वारा थाना में 9 नामजद के खिलाफ केस भी दर्ज कराया । मगर आज तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया। इससे परिवार के लोग दहशत में हैं। उन्होंने बारसोई एसडीपीओ, इंस्पेक्टर और एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...