उन्नाव, दिसम्बर 18 -- उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के गलगलहा गांव में विवाद के बाद अधेड़ का बुधवार फंदे पर शव लटका मिला था। परिजनों ने गांव के एक परिवार पर घर में चढ़ाई कर अपमान करने से क्षुब्ध होकर आत्महत्या करने के आरोप लगा गुरुवार को डीएम व एसपी ऑफिस पहुंच गए। घंटों समझाने के बाद आत्महत्या के दुष्प्रेरण का केस दर्ज होने पर पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत होने की पुष्टि हुई है। बतातें चलें कि सदर के गलगलहा गांव के रहने वाले 55 वर्षीय राम शंकर मजदूरी करता था। बुधवार उसका शव गांव के बाहर घर से करीब एक किमी आगे जंगल में पेड़ पर गमछे के फंदे से लटका मिला था। बेटे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। बड़े बेटे कौशल ने आरोप लगाया कि उसके घर के बाहर गांव की एक महिला से विवाद होने पर उसके परिजनों से धमकी दी जा र...