मैनपुरी, मई 24 -- मैनपुरी। खनन इंस्पेक्टर और दो होमगार्डों पर हमला करने वाले दो खनन माफिया गिरफ्तार कर लिए गए। खनन इंस्पेक्टर की तहरीर पर एक दिन पहले दन्नाहार पुलिस ने खनन माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद से ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पर दबाव बढ़ गया था। उधर डीएम अंजनी कुमार सिंह ने इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लिया है। उन्होंने दो आरोपियों की गिरफ्तारी होने की जानकारी दी और कहा कि मैनपुरी में सरकारी जमीन या फिर प्राइवेट जमीन पर खनन नहीं होने दिया जाएगा। तीन दिन पूर्व दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम सिरौलिया में खनन की सूचना पाकर पहुंचे खनन इंस्पेक्टर शिवदयाल सिंह और दो होमगार्डों पर खनन माफिया ने हमला बोल दिया था। खनन माफिया खनन इंस्पेक्टर के कब्जे से एक जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर ट्राली भी छुड़ा ले गए। दबाव पड़ने ...