गोपालगंज, नवम्बर 21 -- फुलवरिया, एक संवाददाता थाने में किसी पीड़ित द्वारा मामला दर्ज कराते ही कांड के अनुसंधानकर्ता को अविलंब घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण करना होगा। इस प्रक्रिया में लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह निर्देश शुक्रवार को उचकागांव थाना परिसर में आयोजित बैठक के दौरान मीरगंज पुलिस इंस्पेक्टर सुजीत कुमार ने दिया। बैठक में सभी अनुसंधानकर्ता शामिल थे। पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि प्रायः यह देखा जा रहा है कि केस दर्ज होने के दो दिनों बाद तक भी अनुसंधानकर्ता घटनास्थल पर नहीं पहुंचते है। यह घोर लापरवाही है। इससे न सिर्फ जांच प्रभावित होती है, बल्कि पीड़ित को भी असंतोष होता है। उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई। उधर, एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि इस संबंध में निर्देश पत्र सभ...