कुशीनगर, फरवरी 26 -- कुशीनगर। निज संवाददाता अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने आठ दिन पूर्व एसपी कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा को पत्रक सौंप गांव के एक व्यक्ति पर अकेली पाकर दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया था। स्थानीय थाने से न्याय न मिलने पर उसने एसपी से शिकायत की। एसपी के आदेश के बावजूद केस दर्ज न होने पर पीड़िता ने महिला आयोग में पत्र लिखकर पुलिस पर आरोप लगाया है कि विपक्षी से मिलकर समझौता करने का दबाव बना रही है। एक गांव निवासी पीड़ित महिला ने पिछले 13 फरवरी को थाने में शिकायत पत्र सौंप बताया था कि पति परिवार की आजीविका चलाने के लिए मुम्बई में मजदूरी करते हैं। घर पर सासू मां व छोटे-छोटे बच्चे रहते हैं। आरोप है कि 12 फरवरी की रात करीब 10 बजे के शौच के लिए बाहर निकली, तो उसी वक्त पट्टीदार ने मुझे अकेली पाकर हमारे साथ ज...