पाकुड़, नवम्बर 15 -- हिरणपुर। सुंदरपुर मुहल्ले में जेवर साफ करने के बहाने दो बच्चियों से सोने की बाली लेकर भगाने के मामले में पीड़ित के शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार सुंदरपुर निवासी बादल यादव की पत्नी मामोनी देवी ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है। शिकायत में उन्होंने बताया है कि बीते 9 नवंबर को दोपहर करीब डेढ़ बजे उनकी दोनों पुत्रियां रीमा कुमारी (12) और सुहानी कुमारी (10) घर में अकेली थीं। इसी दौरान दो अज्ञात व्यक्ति पहुंचे और पाउडर से जेवर साफ करने का बहाना बनाकर बच्चियों से कान की बाली उतरवा लिया। इसके बाद दोनों सोने की बाली लेकर फरार हो गए। घटना के समय वो और उनके पति घर पर नहीं थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल लिए हैं। जिनमें बाइक पर सवार अज्ञा...