पटना, मार्च 1 -- पटना जंक्शन पर शुक्रवार को टिकट कटाने गए एक युवक की बाइक चोरी हो गई। जब वह रेल थाने में केस दर्ज कराने पहुंचा तो उसकी चोरी हुई बाइक वहां खड़ी मिली। जिसे देख वह दंग रह गया। वहीं उसे जानकारी मिली कि एक बदमाश बाइक लेकर भाग रहा था तो लोगों ने उसे पकड़ लिया था। इसके बाद पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। कोतवाली थाना इलाके के नेहरूनगर निवासी श्रवण कुमार सिंह शुक्रवार को पटना जंक्शन टिकट कटाने गया था। उन्होंने अपनी बाइक को हनुमान मंदिर के पास स्थित बुकिंग कार्यालय के पास खड़ी की थी। जब टिकट लेकर वापस लौटा तो बाइक वहां से गायब थी। काफी खोजबीन करने के बाद बाइक नहीं मिली तो वह केस दर्ज कराने के लिए रेल थाना पहुंचा। जहां उसकी बाइक खड़ी थी। पुलिस कर्मियों ने उसे बताया कि इस बाइक को एक बदमाश लेकर भाग रहा था। उसी दौरान वहां...