उन्नाव, जून 22 -- गंजमुरादाबाद। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खड़ी बस में पीछे से कार घुस जाने से दरोगा की मौत व पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना को लेकर दूसरे दिन क्षेत्रीय लोगों ने चर्चाओं का दौर चलता रहा। शनिवार को कोई भी परिजन बांगरमऊ कोतवाली नहीं पहुंच सका है। जिससे घटना के संबंध में केस दर्ज नहीं किया जा सका है। बताया जा रहा है कि अमेठी में तैनात मृतक दरोगा मंजीत सिंह साथी पुलिसकर्मी प्रदीप तिवारी व पीड़ित परिजनों के साथ एक युवती व भगाने वाले युवक की राजस्थान से बरामदगी कर लौट रहे थे। शुक्रवार को बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में टोल प्लाजा के निकट कार खड़ी बस में पीछे से घुसने से दरोगा हादसे का शिकार हो गए थे। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया था। इस दर्दनाक हादसे को लेकर दूसरे दिन भी ...