गोरखपुर, जनवरी 28 -- जंगल कौड़िया, हिन्दुस्तान संवाद। जमीन की जालसाजी के मामले में कोर्ट के आदेश पर ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ केस दर्ज किए जाने के बाद धमकी देने का मामला सामने आया है। शेरपुर निवासी सुरेश सिंह का आरोप है कि उनकी जमीन हड़पने के लिए ब्लॉक प्रमुख व कुछ अन्य लोगों ने मिलकर जालसाजी की है। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज होने के बाद अब धमकी दी जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...