महाराजगंज, मई 5 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आरोपी के दरवाजे पर गड्ढा खोदकर शव दफनाने की जिद को लेकर मची अफरा-तफरी पुलिस के आश्वासन के बाद खत्म हुई। पुलिस के केस दर्ज कर कार्रवाई करने के आश्वासन पर परिजनों ने महिला के शव का अंतिम संस्कार सोमवार को अकटहवा स्थित रोहिन नदी के तट पर किया। मामला पनियरा क्षेत्र के ग्राम नरकटहां के तरकुलहिया टोले की है, जिसमें 50 वर्षीया महिला मनरावती की मौत के बाद परिजन कार्रवाई की मांग पर अड़ गए थे। मनरावती देवी पत्नी बाल्मिकी निषाद के पुत्र राजकुमार व पुत्री प्रमिला का आरोप है कि जमीनी विवाद को लेकर कुछ माह पूर्व उसके पट्टीदार ने मारपीट कर मनरावती को घायल कर दिया था। इससे उसकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया था। उसका कई अस्पतालों में इलाज हुआ। परिजनों का आरोप है कि मारपीट में लगी चोट के कारण घाव कैंसर में ...