हाजीपुर, दिसम्बर 24 -- हाजीपुर। निज संवाददाता न्यायालय का आदेश का अवहेलना महनार के थानाध्यक्ष और पटेढ़ी बेलसर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की महिला डॉक्टर को महंगा पड़ा। कोर्ट ने इन थानेदार को सदेह उपस्थित होकर केस डायरी समर्पित करने और चिकित्सक को भी जख्म प्रतिवेदन के साथ कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है। लोक अभियोजक श्याम बाबू राय ने बताया कि अपर सत्र न्यायाधीश अष्टम आदित्य पांडे ने महनार थाना कांड संख्या 385/25 से सम्बन्धित अग्रिम जमानत आवेदन संख्या-2903/25 में बार-बार मांगे जाने के बावजूद केस डायरी समर्पित नहीं करने के कारण महनार थानाध्यक्ष सह अनुसंधानकर्ता जितेंद्र कुमार को न्यायालय में सदेह उपस्थित होकर स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया है। वहीं एक अन्य मामले में पटेढ़ी बेलसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत चिकित्...