भागलपुर, मई 12 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जोगसर थाना क्षेत्र में स्थित होटल के कमरे में पीरपैंती के युवक कुशाल के आत्महत्या मामले में पुलिस की कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी है। मंगलवार को युवक का शव फंदे से लटका मिला था। कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया था जिसमें उसने अपनी मौत के लिए गोपाल ठाकुर को जिम्मेदार बताया था। मृतक के भाई मोहित ने बताया है कि गोपाल ठाकुर उसके चचेरे चाचा हैं और उनसे जमीन का विवाद है। अभी तक आरोपी से पुलिस ने पूछताछ नहीं की है। उस केस के आई जोगसर थानेदार इंस्पेक्टर केएन सिंह ही हैं। वे ट्रेनिंग में चले गए हैं, इसी वजह से जांच आगे नहीं बढ़ सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...